Wednesday, May 8 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हर मौके पर श्रमिकों के साथ खड़ी है सरकार

चंडीगढ़, 26 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रदेश के मजदूरों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जायेगी और उनकी जो भी मांग है, चार जून के बाद अधिकारियों के साथ बैठकर उनका समाधान किया जायेगा।
श्री सैनी शुक्रवार करनाल में भारतीय कामगार संघ द्वारा आयोजित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मजदूरों के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें बनायी और योजनाबद्ध तरीके से उन्हें सीधा मजदूर तक पहुंचाने का काम किया। ‌चाहे वह श्रमिकों को औजार देने की बात थी, श्रमिकों को साइकिल देने की, महिलाओं को सिलाई मशीन देने की या बच्चों को छात्रवृत्ति देने की, बेटी की शादी में कन्यादान योजना की बात रही, ‌सरकार के अधिकारी कन्यादान डालने के लिये तीन दिन पहले चेक लेकर शादी वाले घर पहुंच जाते हैं।
उन्होंने कहा कि श्रमिक पसीना बहाकर देश के विकास में अपना योगदान देता है और ऐसे में सरकार का भी दायित्व बनता है कि वह श्रमिकों की समस्याओं का समाधान करें।
विजय.श्रवण
वार्ता
image