Wednesday, May 8 2024 | Time 13:15 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में दो ड्रोन, आधा किलोग्राम हेरोइन बरामद

जालंधर 26 अप्रैल (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने पंजाब के
जिला तरनतारन जिले से दो ड्रोन और अमृतसर से 510 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि शुक्रवार को तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में एक ड्रोन की मौजूदगी के बारे में बीएसएफ खुफिया तंत्र की सूचना के आधार पर, पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ सैनिकों द्वारा संदिग्ध क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था।
तलाशी अभियान के दौरान, पूर्वाह्न लगभग 09:45 बजे, सैनिकों ने तरनतारन जिले के कलसियां गांव से सटे एक खेत से एक ड्रोन को सफलतापूर्वक बरामद किया।
इसके अलावा सुरक्षा बल ने गुरुवार को तरनतारन जिले के गांव खेमकरण से सटे एक खेत से एक ड्रोन को टूटी हालत में सफलतापूर्वक बरामद किया। बरामद किये गये दोनों ड्रोनों की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक और डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके के रूप में की गयी है।
प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ खुफिया इकाई को जिला अमृतसर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक संदिग्ध पैकेट की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली। जिस पर बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और संदिग्ध इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान जवानों ने 510 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। नशीला पदार्थ पीले चिपकने वाली टेप से लपेटा हुआ था। यह बरामदगी अमृतसर जिले के महावा गांव से सटे एक कटी हुई फसल के खेत से हुई।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image