Friday, May 10 2024 | Time 06:46 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


झुंझुनूं कारागृह के डीएसपी को किया कार्यमुक्त

झुंझुनुं, 08 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनुं के जिला कलेक्टर रवि जैन ने कैदी द्वारा कारागृह से धमकियां देने की शिकायत मिलने के बाद कारागृह के उपाधीक्षक मोइनुद्दीन पठान को आज कार्यमुक्त करके जयपुर भेज दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिला कलेक्टर रवि जैन को रविवार को शिकायत मिली थी कि जेल में कैदी रमेश दीक्षित जेल से धमकियां दे रहा है। इसके बाद जिला कलेक्टर ने मामले की जांच के लिये विशेष दल जेल भेजा तो रमेश दीक्षित के पास एक मोबाइल मिला। उसके साथ ही बैरक में दो अन्य मोबाइल भी मिले। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुबह जेल प्रबंधन ने अपने स्तर पर सभी बैरकों की जांच की तो 11 मोबाइल और बरामद हुए।
सूत्रों के अनुसार श्री जैन ने इस सम्बन्ध में जेल उपाधीक्षक को फोन किया तो उन्होंने पांच मोबाइल बरामद होना बताये। उन्होंने कोई कार्रवाई भी नहीं की। इस पर उन्होंने श्री पठान को जयपुर के लिए कार्यमुक्त करने के साथ ही कार्रवाई करने की भी अनुशंषा की है।
सर्राफ सुनील
वार्ता
image