Thursday, May 2 2024 | Time 02:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कई क्षेत्रों में वर्षा से तापमान में गिरा

जयपुर 14 मई (वार्ता) राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों में तेज हवा के साथ बारिश एवं ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने से तेज गर्मी में कमी आई।
पश्चिम विक्षोम के कारण मौसम में आये बदलाव के चलते राज्य में पिछले तीन दिनों से जगह जगह अंधड़ एवं बरसात हुई और सोमवार और आज तड़के जयपुर एवं आसपास में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसी तरह सोमवार रात तक चूरू में 9.4 मिलीमीटर, श्रीगंगानगर में नौ, अलवर के मुंडावर में तीन मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा श्रीगंगानगर, बाड़मेर के शिव एवं जैसलमेर जिले में तथा बीकानेर सहित अन्य कई स्थानों पर भी आंधी आने एवं बारिश होने के समाचार है। इस दौरान कई जगह ओले भी गिरे।
इस दौरान आंधी के कारण कई जगह बिजली खंभे टूट जाने एवं पेड़ गिरने तथा टिन उड़ जाने की घटनाएं सामने आई तथा बिजली गुल हो जाने से लोगों परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
बरसात के कारण तापमान में करीब नौ डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने से तेज गर्मी में राहत महसूस की जाने लगी। मौसम विभाग के अनुसार आगामी चौबीस घंटों में प्रदेश के कई क्षेत्रों में आंधी एवं बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
जोरा
वार्ता
image