Wednesday, May 8 2024 | Time 06:10 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में मनाई गई प्रताप जयंती

अजमेर, 06 जून (वार्ता) राजस्थान के शौर्य के प्रतीक, वीर शिरोमणि, महान योद्धा महाराणा प्रताप की 479वीं जयंती आज पूरे राजस्थान सहित अजमेर में भी मनाई गई।
महाराणा प्रताप जयंती समारोह समिति एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में पुष्कर घाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक पर मुख्य समारोह की शुरुआत सुबह सात बजे महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। अजमेर के राजकीय महाविद्यालय में भी कांग्रेसजनों ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दामोदर अग्रवाल सहित अन्य प्राध्यापकों ने महाराणा प्रताप के सिंद्धातों पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर कांग्रेस और एबीवीपी के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
शाम को पुष्कर घाटी स्मारक में देशभक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जहां आर्यवीर बालिकाएं तलवार एवं भाला युद्ध कौशल का प्रदर्शन के साथ ही देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगी। यहीं महाराणा प्रताप के जीवन चरित्र पर आधारित संगोष्ठी भी होगी।
अनुराग सुनील
वार्ता
image