Thursday, May 9 2024 | Time 03:05 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


स्काउट का राष्ट्रीय शिविर अगस्त में होगा

उदयपुर 29 जून (वार्ता) राजस्थान में झीलों की नगरी उदयपुर में स्काउट एवं गाइड़ रेंजर के शताब्दी वर्ष के अवसर पर आगामी अगस्त माह में राष्ट्रीय स्तरीय रोवर रेंजर शिविर आयोजित किया जायेगा।
स्काउट एवं गाइड के राजस्थान राज्य कमिश्नर डा.निर्मल पंवार ने आज यहां शिविर की तैयारियों का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग की शुरूआत मेवाड से ही हुई थी। उदयपुर मंडल राजस्थान में स्काउटिंग के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने जा रहा है।
डा. पंवार ने कहा कि उदयनिवास में आयोजित होने वाले इस राष्ट्रीय शिवर में अधिकाधिक राजस्थान की सहभागिता हो इसका प्रयास अभी से किया जावें। उन्होंने कहा कि रोवर रेंजर सेवा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे है। उदयपुर झीलो का शहर है ,झील संरक्षण हेतु रोवर रेंजर की सेवाऐं लेकर झीलो को साफ सुथारा किया जावे एवं उदयपुर स्मार्ट सिटी के तहत प्र्रशासन के साथ मिलकर सेवा कार्य करे।
रामसिंह
वार्ता
image