Wednesday, May 8 2024 | Time 20:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भीलवाड़ा के काछोला में दस इंच बारिश

भीलवाड़ा 16 अगस्त (वार्ता) राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मानसून आज दूसरे दिन भी मेहरबान रहे और मूसलाधार वर्षा से जिले में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 21 बांध लबालब हो गए है और नदी बांधों के उफान पर होने से कई गांवों के सड़क संपर्क टूट गए है वहीं माण्डलगढ के मानपुर मे बाढ़ के हालात बन गए। मौके पर राहत एवं बचाव दल पहुंचे है।
पिछले चौबीस घंटो में सर्वाधिक काछोला में दस इंच बरसात हो चुकी है। इसी तरह इस दौरान माण्डलगढ नौ , बिजौलिया मे आठ, माण्डल में सात तथा भीलवाड़ा मे छह इंच वर्षा रिकार्ड की गई। जिले में शुक्रवार को भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा।
जिले मे औसत बारिश का आंकड़ा पार हो गया है वही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया। भारी वर्षा के कारण जिले की सभी स्कूलों में आज कलेक्टर के निर्देश पर अवकाश घोषित कर दिया गया है। मूसलाधार बारिश के कारण पिछले चौबीस घंटो में जिले में जिले के आसींद में 100, बदनौर 30, बनेडा 132, भीलवाड़ा 120, हमीरगढ 53, हुरडा 112, जहाजपुर 112, कोटडी 93, माण्डल 181, करेडा 63, रायपुर50, सहाडा 63, शाहपुरा 82, फूलिया 85, शंभूगढ 80, डाबला 73, कारोई 81, रूपाहेली 80, शक्करगढ 95, पारोली 60, बागोर 62 एवं ज्ञानगढ 52 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गयी।
महेश जोरा
वार्ता
image