Thursday, May 2 2024 | Time 03:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सिंधी कैम्प बस अड्डा हीरापुरा में शिफ्ट करने की मांग

जयपुर 25 अगस्त (वार्ता) ऑल राजस्थान एग्रीकल्चर ट्रेड एण्ड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एराटिया) ने राजधानी जयपुर के सिंधी कैम्प बस अड्डे को हीरापुरा अजमेर रोड़ पर शिफ्ट करने की राज्य सरकार से मांग की है।
एराटिया के अध्यक्ष बने चंद जैन एवं महासचिव दिनेश भाटिया ने आज परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को ज्ञापन देकर यह मांग की है। श्री जैन ने बताया कि जयपुर शहर में यातायात की व्यस्तता के वजह से हमेशा दुर्घटना एवं जाम की शिकायत रहती है। राज्य सरकार ने बस अड्डे के लिए हीरापुरा में जमीन भी ले रखी है ऐसे में बस अड्डे को स्थानांतरित करने में देरी नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हीरापुरा के पास रिंग रोड़ एवं मेट्रो स्टेशन बना हुआ है और बस अड्डा वहां शिफ्ट होने के बाद शहर में वाहनों की आवाजाही कम होने से शहर में यातायात भी सुगम होगा।
उन्होंने बताया कि उनकी मांग पर श्री खाचरियावास ने आश्वस्त करते हुए कहा कि हीरापुरा में नया बस अड्डा आम जनता की सुविधा के लिए खोला जाना प्रस्तावित है। इस संबंध में शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।
इस अवसर पर श्री खाचरियावास ने एराटिया की वार्षिक डायरी का विमोचन भी किया।
जोरा
वार्ता
image