Wednesday, May 8 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन बार लगी आचार संहिता फिर भी जनहित में बड़े फैसले किये - सालेह मोहम्मद

बीकानेर, 20 दिसम्बर (वार्ता) राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात् मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुक्रवार को कहा कि एक वर्ष में तीन बार आचार संहिता लगी, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनहित में बड़े फैसले लिए।
श्री मोहम्मद ने आज यहां सूचना केंद्र में पत्रकारों से कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार को एक वर्ष पूरा हुआ है और इस एक वर्ष में लोकसभा, निकाय और अब पंचायत चुनाव के बावजूद सरकार ने जनहित में कई फैसले किये जो कारगर साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधा वर्ष तो चुनाव के आचार संहिता में ही बीत गया और आधे समय में सरकार ने अच्छे विकास कार्य किए हैं।
श्री मोहम्मद ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं राजस्थान का आम व्यक्ति स्वस्थ रहे, अच्छा रहे, निरोगी रहे उसके लिए विशेष अभियान चला रहे हैं। राज्य में निरोगी राजस्थान के नाम से जागरूकता अभियान चलाया है जो स्वास्थ्य के प्रति सचेत करता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि सरकार की योजनाएं आमजन तक पहुंचे और उसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को हो उसके लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
संजय सुनील
वार्ता
image