Wednesday, May 8 2024 | Time 09:28 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


पाक जायरीन का जत्था शुक्रवार को पहुंचेगा अजमेर

अजमेर 27 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा साहब के 808वें सालाना उर्स में पाकिस्तान से जायरीनों का जत्था कल शाम को अजमेर पहुंचेगा।
सूत्रों ने बताया कि पाक जायरीनों का जत्था विशेष रेल से शुक्रवार शाम आठ बजे तक अजमेर पहुंचेगा जिसमें करीब 260 जायरीन शामिल होंगे। जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने पाक जायरीनों को ठहराने के लिए पुरानी मंडी स्थित केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में की है।
उन्होंने बताया कि पाक जायरीनों के दल पर पुलिस कर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया जाएगा ताकि जत्थे की गतिविधियों पर पूरी निगरानी रखी जा सके। इसके अलावा पुलिस का खूफिया विभाग भी सादे वस्त्रों में पाक जायरीनों पर कड़ी नजर रखेगा तथा उनकी प्रत्येक गतिविधि पर ध्यान देगा।
पाक जायरीनों को किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए चौबीस घंटे अधिकारी व कार्मिकों को ठहराव स्थल पर तैनात किया गया है। भोजन की व्यवस्था हेतु दरगाह कमेटी पर जिम्मेदारी दी गई है। अजमेर जिला प्रशासन दो साल बाद आ रहे पाक जायरीनों की दरगाह में सुरक्षित जियारत को लेकर भी सतर्क है और इस बावत जिला कलेक्टर ने सभी को सख्त हिदायत जारी की है।
अनुराग रामसिंह
वार्ता
image