Friday, Apr 26 2024 | Time 20:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भारतमाला प्रोजेक्ट का कैंप छोड़ भागे मजदूर पकड़े गये

श्रीगंगानगर, 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बीकानेर जिले के बज्जू थाना क्षेत्र में केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत सड़क का निर्माण करवा रही एक कंपनी के कैंप से सात मजदूर रात में अचानक नदारद हो गए।
सूत्रों ने बताया कि ये मजदूर पैदल उत्तर प्रदेश की ओर रवाना हो गए। मजदूरों को बाद में बीकानेर जिले में नापासर थाना क्षेत्र में हाईवे पर रायसर के पास पकड़ लिया गया। नापासर थाना प्रभारी संदीप बिश्नोई ने बताया कि ये मजदूर रात को पैदल ही जा रहे थे। रोककर पूछताछ करने से पता चला कि वह कैंप छोड़कर जा रहे हैं। सभी साथ मजदूरों को वापिस भेजा गया। इनको बज्जू थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
उधर, बज्जू पुलिस ने बताया कि कंपनी के प्रबंधक विपिनसिंह की रिपोर्ट के आधार पर कैंप को छोड़कर जाने वाले मजदूरों देवेंद्र, मनीष, अनिल, रामसेवक, तेजवीर, राजकुमार और गुड्डू पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इनको बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया। इन मजदूरों को लॉक डाउन खत्म होने तक कैंप में ही रहने की हिदायत दी गई है।
सेठी सुनील
वार्ता
More News
सांसद जोशी ने किया मतदान

सांसद जोशी ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 8:12 PM

चित्तौडगढ़ 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान किया।

see more..
image