Friday, Apr 26 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बाहर से आये लोगों के सम्पर्क में आने से हुआ है कोरोना का संक्रमण

जयपुर, 07 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा है कि कोरोना का संक्रमण बाहर से आये लोगों के संपर्क में आने से हुआ है।
श्री स्वरूव ने आज यहां कहा कि पिछले 15 दिनों में किसी के परिवार में कोई व्यक्ति अन्य जिलों से होकर आया हो या आपके पड़ोस में कोइ व्यक्ति बाहर से आया हो तो उसके बारे मे तत्काल जिला प्रशासन को सूचित किया जाये। पूर्ण सावधानी बरते हुए घर पर रहें। सरकार ने कोरोना के संक्रमण जैसे खतरे से निपटने के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। लाखों लोगों के सैम्पल लिए गए हैं, घर घर जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों में एक लाख बिस्तरों की क्षमता का चिन्हीकरण कर लिया गया है, उन्हें धीरे धीरे तैयार किया जा रहा है। हर जिले में पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन सेंटर है जहाँ आवश्कतानुसार लोगों को शिफ्ट कर सकते हैं। पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों को डिजिग्नेट कर लिया गया है आवश्कतानुसार निजी अस्पताल भी अधिग्रहित किये गए है।
सुनील
वार्ता
image