Friday, Apr 26 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


आवासन मंडल करेगा 200 करोड से अधिक की व्यावसायिक सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन

जयपुर 30 जून (वार्ता) राजस्थानं आवासन मंडल द्वारा आगामी जुलाई महीने में लगभग 200 करोड रूपये की व्यावसायिक सम्पत्तियों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचेगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि इसके तहत प्रताप नगर योजना स्थित बनने वाले आयुष मार्केट (दवा मार्केट) में 11 भूखण्डों के लिये ई-ऑक्शन 13 से 15 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन भूखण्डों का न्यूनतम बोली मूल्य 65 हजार 500 रूपये से लेकर 68 हजार 800 रूपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। इनमें से एक दुकान पैथोलॉजी लेब के लिये आरक्षित रखी गयी है।
इसके अलावा प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित आरएचबी आतिश मार्केट में 12 शोरूम भूखण्डों का ई-ऑक्शन 22 से 24 जुलाई को आयोजित किया जायेगा। इन भूखण्डों का न्यूनतम बोली मूल्य 80 हजार रूपये से लेकर 81 हजार 400 रूपये रखा गया है।
उन्होंने बताया कि जयपुर की प्रतिष्ठित प्रताप नगर योजना स्थित 12 आवासीय भूखण्डों और एक स्वतंत्र आवास, मानसरोवर योजना स्थित उच्च आय वर्ग के 3 आवासीय भूखण्डों और अजमेर स्थित पंचशील योजना में 2 आवासीय भूखण्डों का ई-ऑक्शन 15 से 17 जुलाई को होगा। इसी तरह सेक्टर-10 प्रताप नगर स्थित 3 दुकानों, मानसरोवर योजना स्थित झूलेलाल मार्केट में 6 दुकानों, सीबीसी मानसरोवर में 9 दुकानों, कमर्शिलयल बेल्ट बी मानसरोवर में 5 दुकानों और महावीर नगर पारिजात कोटा में 2 दुकानों को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जायेगा।
श्री अरोडा ने बताया कि मण्डल द्वारा जयपुर की मानसरोवर, प्रताप नगर और जोधपुर की चैपासनी योजना में बडे व्यावसायिक एवं आवासीय भूखण्डों को 27 से 31 जुलाई तक ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जायेगा।
रामसिंह
वार्ता
More News
सांसद जोशी ने किया मतदान

सांसद जोशी ने किया मतदान

26 Apr 2024 | 8:12 PM

चित्तौडगढ़ 26 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ के सांसद सीपी जोशी ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मतदान किया।

see more..
image