Thursday, May 9 2024 | Time 04:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


30 जुलाई तक नौ उड़ानों से आएंगे प्रवासी राजस्थानी

जयपुर, 19 जुलाई (वार्ता) वंदे भारत मिशन के तहत 30 जुलाई तक विदेशों से नौ उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर आएंगे।
उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार से 30 जुलाई तक नौ फ्लाइटों में कुवैत, शारजाह और बिश्केक से दो-दो और अबूधाबी, दुबई और मस्कट से एक-एक फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत जयपुर आएगी। उन्होंने बताया कि 18 जुलाई तक जयपुर में 106 उड़ानों से 16 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ गए हैं। 19 जुलाई को पांच फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची।
उन्होंने बताया कि विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार को पांच फ्लाइट उतरी। इनमें दो उड़ाने किर्गिस्तान से, एक अबूधावी, एक आरकेटी और एक आरयूएस से जयपुर पहुंची। इनमें करीब 790 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं।
डाॅ.अग्रवाल ने बताया कि विदेशोे से प्रवासी राजस्थानियों की पहली फ्लाइट 22 मई को लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर आई थी। उन्होंने बताया कि 22 मई से वंदे भारत मिशन की उड़ानों के साथ ही चार्टर फ्लाइटों से भी प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचने का सिलसिला जारी हैं।
रामसिंह
वार्ता
image