Wednesday, May 8 2024 | Time 05:19 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य में 13 जिलो में नये प्रभारी सचिव बनाये गये

जयपुर 01 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान सरकार ने आज एक आदेश जारी कर 13 जिलों में नये प्रभारी सचिव बनाये हैं।
आदेश के अनुसार खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अति. मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल को उदयपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। संभागीय आयुक्त अजमेर डॉ. आरूषी मलिक को भीलवाड़ा जिले का प्रभारी सचिव एवं प्रमुख शासन सचिव राजस्व आनन्द कुमार को भरतपुर जिले का एवं भरतपुर के संभागीय आयुक्त श्री प्रेमचन्द बेरवाल को सवाई माधोपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
आदेश के अनुसार पर्यटन एवं देवस्थान विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता को बीकानेर जिले का प्रभारी सचिव एवं संभागीय आयुक्त बीकानेर भंवर लाल मेहरा को श्रीगंगानगर जिले का प्रभारी सचिव तथा खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव, हेमन्त गेरा को हनुमानगढ़ और जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा को पाली जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
इसी प्रकार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव को कोटा जिले का प्रभारी सचिव तथा कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा को झालावाड़ और नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत को जयपुर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।
रामसिंह
वार्ता
image