Thursday, May 2 2024 | Time 03:38 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोरोना वैक्सिन सभी के लिये फ्री में लगाने की व्यवस्था करे मोदी सरकार-खाचरियावास

जयपुर, 04 जनवरी (वार्ता) राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि मोदी सरकार को कोरोना संकट के समय में आर्थिक संकट से जूझ रही देश की जनता के लिये फ्री में कोरोना वेक्सिन लगाने के आदेश जारी करने चाहिये।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री खाचरियावास ने आज यहां एक बयान में कहा कि कोरोना वेक्सिन लगवाना केन्द्र सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि कोरोना अन्तराष्ट्रीय आपदा बनकर पूरी दुनिया में फैल गया। भारत में राष्ट्रीय आपदा के रूप में कोरोना गरीब, अमीर सभी लोगों के हुआ। आज जरूरत है कि देश की पूरी आबादी 130 करोड़ लोगों को कोरोना वेक्सिन फ्री में लगाने की व्यवस्था केन्द्र सरकार करेगी तो बड़ी महामारी से निपटने में आसानी होगी।
श्री खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अषोक गहलोत पहले ही कोरोना वेक्सिन फ्री में लगाने की प्रधानमंत्री जी से राय ले चुके हैं।
रामसिंह
वार्ता
image