Thursday, May 9 2024 | Time 03:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अधिकारी सप्ताह में दो बार फील्ड में राजकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का करे औचक निरीक्षण-शर्मा

जयपुर, 08 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में जयपुर संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने कहा कि प्रत्येक संभाग, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सप्ताह में दो बार फील्ड में जाकर धरातल पर राजकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का औचक निरीक्षण करे।
सुशासन, संवेदनशील, पारदर्शी एवं उत्तरदायी प्रशासन एवं राजकीय योजनाओं की धरातल पर क्रियान्विति की समीक्षा के लिए ड़ा शर्मा ने आज यहां जिला परिषद से जयपुर संभाग के सभी जिला कलक्टर, जिला स्तरीय अधिकारियों, ब्लॉक स्तरीय आधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण से इससे आमजन को त्वरित रूप से योजनाओं का लाभ मिल सके तथा अनावश्यक रूप से चक्कर ना लगाने पड़े।
बैठक में सुशासन, विभागों के कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जमीनी स्तर पर पालना, पूर्व में दिए गए दिशा निर्देशों, पांच फरवरी को जयपुर संभाग में किए गए पर्यवेक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई।
रामसिंह
वार्ता
image