Wednesday, May 8 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सड़क सुरक्षा एवं परिवहन नियमों की पालना के लिए सभी विभाग समन्वय से काम करें

जयपुर, 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान की राजधानी जयपुर के जिला कलक्टर अन्तरसिंह नेहरा ने कहा है कि सड़क सुरक्षा एवं परिवहन नियमों की पालना के लिए सभी हितधारक विभाग समन्वय से काम करें।
श्री नेहरा ने आज यहां जिला यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देशित किया कि जयपुर जिले में ‘‘नो रिफ्लेक्टर नो व्हीकल’’ अभियान को प्राथमिकता से संचालित किया जाए। इसे सभी हितधारक विभागों द्वारा एनजीओ का सहयोग लेते हुए आपसी समन्वय से चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इसके साथ जिले में सड़क दुर्घटनाओं, चालान एवं अन्य कार्यवाहियों के डेटाबेस को एकजाई किया जाना चाहिए जिससे पूरी स्थिति सामने आ सके। गुड सेमेरिटन, सड़क सुरक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए भी विशेष प्रयासों की आवश्यकता है।
श्री नेहरा ने कहा कि जयपुर जिले में अधिक वाहन संख्या होने के कारण सड़क सुरक्षा एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन पर परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का प्रभाव कम नजर आता है। इसलिए किसी भी अभियान को सभी हितधारक विभागों द्वारा समन्वित एवं प्रभावी रूप से चलाए जाने की आवश्यकता है।
रामसिंह
वार्ता
image