Wednesday, May 8 2024 | Time 06:01 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


यह शिक्षकों का अपमान है-चौधरी

सीकर, 12 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सीकर की जिलाध्यक्ष इंद्रा चौधरी ने शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के शिक्षकों से किये गये व्यवहार को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसे शिक्षकों का अपमान बताया है।
श्रीमती चौधरी ने आज जारी बयान में कहा कि श्री डोटासरा ने अपने घर ज्ञापन देने आये शिक्षकों का अपमान करके ओछी मानसिकता दर्शाई है, जिसे शिक्षक जगत कभी माफ नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि शेखावाटी की परंपरा रही है कि घर आये मेहमान को ‘अतिथि देवो भव:’ का दर्जा दिया गया है, लेकिन डोटासरा ने शिक्षकों से ऐसा व्यवहार करके उनकाे अपमानित किया है।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि शिक्षकों को यह कहना कि उनका घर ‘नाथी का बाड़ा नहीं है’ कोई जुमला नहीं है। यह तो एक साधारण महिला के नाम का प्रतीक है। यह महिलाओं के स्वामित्व वाले स्थान का नाम है, जिसका डोटासरा ने मखौल उड़ाया है। ऐसे शब्द बोलना शिक्षा मंत्री के पद पर बैठे श्री डोटासरा को शोभा नहीं देता है। ऐसा करके श्री डोटासरा ने महिलाओं एवं गुरूजनों का उपहास उड़ाने का काम किया है।
जोशी सुनील
वार्ता
image