Thursday, May 9 2024 | Time 02:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चित्तौड़गढ़ जिले में सरकारी शिक्षक के घर से अवैध अफीम एवं डोडा पोस्त बरामद

चित्तौड़गढ़ 20 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र में एक सरकारी शिक्षक के घर से लगभग चार किलो अवैध अफीम एवं करीब एक क्विंटल डोडा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ब्यूरो के मध्यप्रदेश के नीमच स्थित कार्यालय को सूचना मिलने के बाद आज सुबह स्थानीय पुलिस के सहयोग से नारकोटिक्स दल ने भादसोड़ा क्षेत्र के लेसवा गांव में नारायण जाट के घर पर छापा मारकर अवैध रूप से रखी करीब चार किलो अफीम एवं 96 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया। इसके बाद आरोपी नारायण को गिरफ्तार कर लिया गया। नारायण जाट जिले की भदेसर पंचायत समिति के तहत करजाली गांव स्थित राजकीय विद्यालय में शिक्षक है और बताया जाता है कि उसके पास अफीम खेती करने का नारकोटिक्स विभाग द्वारा पट्टा भी जारी है।
ब्यूरो सूत्रों ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम उसे न्यायालय में पेश कर अपने साथ ले गई है। आरोपी लम्बे समय से तस्करों को मादक पदार्थ आपूर्ति करता रहा है।
व्यास जोरा
वार्ता
image