Thursday, May 9 2024 | Time 00:49 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


न्यायिक कर्मचारी दो दिनों से सामूहिक अवकाश पर रहे

भीलवाड़ा 01 दिसंबर (वार्ता) जयपुर में एक पीठासीन अधिकारी के आवास पर मृत मिले कर्मचारी के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं होने के साथ ही परिवार को न्याय नहीं मिलने को लेकर प्रदेश भर के साथ भीलवाड़ा के न्यायिक कर्मचारी भी दो दिनों से सामूहिक अवकाश पर है।
न्यायिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष दिलबहादूर सिंह ने आज बताया कि भीलवाड़ा के न्यायिक कर्मचारी पिछले दो दिनों से सामूहिक अवकाश पर और तब तक रहेंगे जब तक जयपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत पीठासीन अधिकारी के आवास पर मृत मिले।
सहायक कर्मचारी सुभाष मेहरा के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती और उसके परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और आश्रित को नौकरी नहीं मिल जाती।
इसे लेकर प्रदेश भर के न्यायिक कर्मचारी सीबीआई से जांच की मांग कर रहे है। सबको न्याय दिलाने वाली न्याय पालिका के कर्मचारी के संबंध में ही न्याय के लिए प्रदेश भर के कर्मचारियों को आन्दोलन पर उतरना पड़ा है।
रामसिंह
वार्ता
image