Friday, May 10 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कैंसर पर नए अनुसंधान से उपचार की राह होगी आसान-सुदीप

जयपुर 05 मई (वार्ता) कैंसर रोग जिस तेजी से बढ रहा है उसी तेजी से इसके उपचार के लिए अनुसंधान भी हो रहा है और नए अनुसंधान से उपचार की राह आसान होगी।
टाटा मेमोरियल मुम्बई के एडवांस सेन्टर फॉर ट्रीटमेन्ट रिसर्च एण्ड एज्यूकेशन सेन्टर के निदेशक तथा जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप गुप्ता आज यहां महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइन्सेज एण्ड टैक्नोलोजी के आरएल स्वर्णकार ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित किये गये गोमती देवी ऑरेशन में दिए अपने व्याख्यान में यह बात कही।
इम्यूनोथैरेपी, कार्टि सैल तथा वैक्सीनेशन पर शोध जारी है। उन्होंने कहा कि इन सबके चलते आने वाले समय में कैंसर रोग का उपचार अथवा नियंत्रण आसान हो जाएगा। साथ ही उपचार की सफलता दर भी बढ़ जाएगी।
उन्होंने कहा कि नई दवाएं तथा शोध कैंसर के विरूद्ध जंग के प्रमुख हथियार हैं। उन्होंने कहा कि आजकल जागरूकता की वजह से कैंसर की पहचान जल्दी हो पा रही है। जल्दी उपचार की वजह से पहली स्टेज में रोगियों को 90 प्रतिशत, दूसरी स्टेज में 80 प्रतिशत, तीसरी और चौथी स्टेज में 70 प्रतिशत तक सफलता मिल रही है। दवाओं के साइड इफेक्ट्स भी कम हो गए हैं।
व्याख्यान की अध्यक्षता कर रहे महात्मा गांधी अस्पताल के संस्थापक चेयरपर्सन प्रो डॉ एम एल स्वर्णकार ने कहा कि गोमती देवी ऑरेशन में हर वर्ष विख्यात विशेषज्ञों के व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। इससे जहां स्थानीय चिकित्सकों को नई तकनीक तथा शोध की जानकारी मिलती है वहीं समाज में रोग विषयक जानकारी का प्रसार होता है।
डॉ स्वर्णकार ने कहा कि विश्व की आधुनिकतम तकनीक, उपकरण, दवाएं महात्मा गांधी अस्पताल में उपलब्ध हैं। कम्प्यूटराइज्ड रेडियोथैरेपी के लिए एक और लिनियर एक्सीलरेटर तथा पैट स्कैन मशीन शीघ्र ही लगाई जा रही है। यहॉं बोन मैरो ट्रांसप्लांट, कीमो थैरेपी, इम्यूनोथैरेपी, रेडियोथैरेपी, ब्रेकी थैरेपी, सभी प्रकार की कैंसर सर्जरी की सेवाओं का लाभ सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों, चिरंजीवी कार्ड धारियों, राज्य व केन्द्र सरकार के कर्मचारियों, मेडिक्लेम कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जा रही है।
व्याख्यान में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सुधीर सचदेव, प्राचार्य डॉ स्वाति गर्ग, श्रीराम कैंसर सेन्टर के निदेशक डॉ हेमन्त मल्होत्रा सहित अन्य चिकित्सकों ने अपने अनुभव शेयर किए। व्याख्यान में सर्जिकल ओंकोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ राज गोविन्द शर्मा, रेडिएशन ओंकोलोजी विभागाध्यक्ष डॉ शाहिद अली सिद्दिकी, इम्यूनोथेरेपी रिसर्च सेंटर, निदेशक डॉ अनिल सूरी, क्लीनिकल हेमेटोलॉजी विभाग के डॉक्टर पूर्विष पारीख सहित बड़ी संख्या में कैंसर रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।
कार्यक्रम में शहर के कैंसर रोग विशेषज्ञ, सर्जन्स तथा फिजीशियन्स ने भी हिस्सा लिया।
जोरा
वार्ता
image