Saturday, Sep 23 2023 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शामगढ़, गरोठ स्टेशनों पर एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव शुरू

कोटा,06 मई (वार्ता) रेल मंत्रालय ने अवध एक्सप्रेस,नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट का कोटा मंडल के शामगढ़, गरोठ स्टेशनों पर एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव शुरू कर दिया है।
पश्चिम-मध्य रेल के कोटा के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाड़ी संख्या 19019 /19020 बांद्रा टर्मिनल- हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल एवं 19037/19038 बांद्रा टर्मिनल -बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का गरोठ तथा गाड़ी संख्या 20957 / 20958 इंदौर-नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट का शुक्रवार से शामगढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छह माह के लिए दो मिनट का ठहराव प्रारम्भ हो गया है।
गरोठ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल अवध एक्सप्रेस का प्रथम दिन ठहराव दोपहर 2:03 बजे एवं गाड़ी संख्या 19019 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार एक्सप्रेस का प्रथम दिन ठहराव दोपहर 03:00 बजे होने पर गाड़ी संचालन करने वाले लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का मंदसोर के सांसद सुधीर गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों और यात्रियों के समक्ष साफा पहनाकर स्वागत किया एवं गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
हाडा रामसिंह
वार्ता
More News
जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए स्वराज आधारित आदिवासी जीवनशैली सर्वश्रेष्ठ

22 Sep 2023 | 11:40 PM

बांसवाड़ा 22 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित तीन दिवसीय “कृषि एवं आदिवासी स्वराज समागम-2023” का शुक्रवार को समापन हो गया जिसमें जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आदिवासी संस्कृति और चक्रीय जीवनशैली का पुनर्जीवीकरण सहित अन्य गंभीर विषयों पर गहन चिंतन किया गया और इसके बाद निकले निष्कर्षों को एक आग्रह पत्र के रूप में राज्य सरकार को सौंपा गया।

see more..
image