Monday, Apr 29 2024 | Time 19:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मातृकुडिंया बांध का पानी अब चित्तौड़गढ़ जिले को मिलेगा-रावत

चित्तौड़गढ़ 09 मार्च (वार्ता) राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिले की कपासन विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे।
श्री रावत ने क्षेत्र के मातृकुडिंया में आयोजित आमसभा में कहा कि मातृकुडिंया बांध के पानी को भीलवाड़ा जिले में अनावश्यक रूप से जाने से रोकने और इसका पानी कपासन तहसील के डिंडोली तालाब तक लाने के लिए सर्वे करवाया जायेगा। उन्होंने कपासन नगर की पेयजल समस्या के लिए पहुंचाने की क्षेत्र के लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पर घोषणा की कि वह स्वयं किसान के बेटे है और पानी का महत्व जानते है।
उन्होंने घोषणा की कि बांध के पानी को डिंडोली फीडर बनाकर तालाब तक सिंचाई के लिए और यहां से पाईपलाईन के जरिये कपासन नगर के लोगों को पेयजल लिए उपलब्ध करवाने के लिए जल्द अधिकारी सर्वे करेंगे और एक साल के भीतर लागों को सिंचाई व पेयजल के लिए पानी मिलेगा।
श्री रावत के साथ दौरे में सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी, विधायक अर्जुनलाल जीनगर उपस्थित थे।
सं रामसिंह , जांगिड़
वार्ता
image