Monday, Apr 29 2024 | Time 01:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


रतलाम मंडल में दोहरीकरण कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन

कोटा, 16 मार्च (वार्ता) पश्चिम रेलवे के रतलाम मण्डल में धोसवास-नामली स्टेशन के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तित करने का निर्णय किया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 18 एवं 19 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुए गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस 19 एवं 20 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई माधोपुर होते हुए गंतव्य को जाएगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 12720 हैदराबाद. जयपुर एक्सप्रेस 18 .मार्च को अपने निर्धारित
मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया संत हिरदाराम नगर-उज्जैन-नागदा-कोटा-सवाई
माधोपुर होते हुए गंतव्य को जायेगी।
गाड़ी संख्या 12719 जयपुर. हैदराबाद एक्सप्रेस 20 .मार्च को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर होते हुये गंतव्य को जायेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17019 हिसार-हैदराबाद एक्सप्रेस 19 मार्च को अपने निर्धारित
मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया सवाई माधोपुर-कोटा-नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम
नगर होते हुये गंतव्य को जायेगी।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image