Monday, Apr 29 2024 | Time 17:20 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर से भाजपा प्रत्याशी सर्वाधिक मतों से विजय होगा: देवनानी

अजमेर 17 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने रविवार को कहा कि अजमेर से लोकसभा चुनाव क लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का जो भी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेगा उसकी जीत तय है। श्री देवनानी ने कहा सभी कार्यकर्ताओं काे कमल का फूल खिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ मजबूत करने के साथ 400 पार के लक्ष्य को साधने में जुटना है।
श्री देवनानी आज यहां भाजपा शहर जिला उत्तर विधानसभा की चुनाव प्रबंधन एवं कोर कमेटी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टीम अजमेर उत्तर के कारण ही जैसे हमने विधानसभा चुनाव 2023 में विजय पताका फहराया वैसे ही मुझे पूर्ण विश्वास है कि लोकसभा चुनाव में भी यहां से भाजपा काे प्रत्याशी विजयी होगा।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रत्याशी तय हो चुका है। प्रधानमंत्री मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं का लाभ अजमेर उत्तर की आमजन को मिला है। अभी कुछ ही दिन पहले हमने “पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” शुरू की है। सरकार अपने घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए 78 हजार रुपए तक की मदद दे रही है, कुछ ही हफ्ते के भीतर इस योजना से जुड़ने के लिए एक करोड़ से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। इस योजना से जुड़ने वालों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलनी तय है।
बैठक में शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि वह दावे के साथ कह सकते है कि आने वाले पांच वर्ष भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने वाला है। आने वाले पांच साल विश्व के लिए एक स्थिर, समर्थ और सशक्त भारत की गारंटी के होंगे, हमारी सरकार जनऔषधि केंद्रों पर 80 प्रतिशत डिस्काउंट पर दवाइयां उपलब्ध करा रहा है। इस वजह से गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपए व्यय होने से बचे हैं।
बैठक में सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व महापौर धर्मेंद्र गहलोत, पूर्व मंत्री श्रीकिशन सोनगरा, प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अरविन्द यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
सं रामसिंह, उप्रेती
वार्ता
image