Monday, Apr 29 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चोरी एवं नकबजनी के मामले में आदतन अपराधी गिरफ्तार

जालौर, 17 मार्च (वार्ता) राजस्थान में जालौर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी एवं नकबजनियों की वारदातों का खुलासा कर एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार शातिर नकबजन किशन उर्फ गूंगा माली (26) निवासी
ताश खाना बावड़ी हाल एफसीआई थाना कोतवाली जालौर से 4.12 लाख रुपए नगद एवं दो किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किये हैं।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी मोहनलाल माली के यहां 26 फरवरी को दिन के समय, घरडा पावटी रोड निवासी आबिद खान के दो मार्च की देर रात तथा आठ मार्च को जालौर निवासी नारायण सिंह राजपुरोहित के यहां चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर घर के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नकद रुपए चोरी कर ले गये। इन तीनों मामलों
का अनुसंधान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा था।
जिले में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों के खुलासा करते हुये रविवार को शातिर नकबजन एवं आदतन अपराधी किशन उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया। जिसने जिले में चोरी की कई वारदात करना कबूल किया है।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image