Tuesday, Apr 30 2024 | Time 02:15 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


नदी से निकला मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में पहुंचा

कोटा, 18 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोटा जिले की आलनिया नदी से निकल कर एक मगरमच्छ पास ही के गांव में पहुंच गया, जिसे बाद में वनकर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ कर वापस नदी में छोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लौटती हुई सर्दी के मौसम में खिली गुनगुनी धूप का आनन्द उठाने के लिए कोटा जिले में झालावाड़ रोड़ पर आलनिया नदी के जल प्रवाह क्षेत्र में बने ड़ेम में भरे पानी से बाहर निकलकर एक मगरमच्छ आज सुबह बाहर चट्टानों पर बैठ गया।
करीब पांच फीट लम्बा यह मगरमच्छ बाद में नदी के किनारे-किनारे चल कर एक किलोमीटर दूर बसे कलम का कुआ गांव में पहुंच गया तो वहां रह रहे ग्रामीण दहशत में आ गए। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने उनकी मदद से मगरमच्छ को पकड़ा और सुरक्षित ले जाकर वापस नदी में छोड़ दिया।
सं रामसिंह, संतोष
वार्ता
image