Monday, Apr 29 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


बाड़मेर लिग्नाइट की सीएसआर गतिविधियों को दिया जाएगा बढ़ावा : आनंदी

जयपुर, 19 मार्च (वार्ता) राजस्थान में खान एवं पेट्रोलियम विभाग की सचिव आनन्दी ने मंगलवार को कहा है कि राज्य सरकार का संयुक्त उपक्रम बाड़मेर लिगनाइट सामाजिक दायित्व निभाते हुए नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत क्षेत्र में सीएसआर गतिविधियों को विस्तारित करें।
श्रीमती आनन्दी ने आज राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम बाड़मेर लिगनाइट माइनिंग कंपनी लिमिटेड की 68वीं संचालक मण्डल की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कपूरदी और जलिपा खदान में खनन कार्यों में लगे श्रमिकों एवं कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए खान सुरक्षा मानकों की सख्ती से पालना के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि बाड़मेर लिगनाइट की खान से फरवरी तक 55 लाख 80 हजार टन लिगनाइट पॉवर प्लांट को उपलब्ध कराया गया है। इसमें 43 लाख 82 हजार टन कपूरदी से और 11 लाख 98 हजार टन जलिपा माइंस से लिगनाइट पॉवर प्लांट को विद्युत उत्पादन के लिए उपलब्ध कराया गया है। बैठक में क्षेत्र से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग के कारण प्रभावित गांवों को संपर्क सड़क से जोड़ने की कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।
रामसिंह, उप्रेती
वार्ता
image