Wednesday, May 1 2024 | Time 06:47 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


निरीक्षण के दौरान असंतोषजनक पाये जाने पर 73 चिकित्सा संस्थानों को नोटिस

जयपुर, 21 मार्च (वार्ता) राजस्थान में चिकित्सा संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण
की दृष्टि से चलाये जा रहे औचक निरीक्षण अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
ने 73 चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि निरीक्षण अभियान के तहत 73 चिकित्सा संस्थानों में शौचालय एवं साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी। इसे गंभीरता से लेते हुये चिकित्सा संस्थानों के प्रभारी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने बताया कि अजमेर जिले के पांच, बालोतरा के एक, बांसवाड़ा के दो, बारां के तीन, बाड़मेर के चार, भरतपुर के चार, बूंदी के तीन, चूरू के चार, दौसा के तीन, डीडवाना-कुचामन के दो, डीग के दो, धौलपुर के नौ, डूंगरपुर के एक, गंगानगर के एक, गंगापुर सिटी के दो, जयपुर के एक, जोधपुर के चार, करौली के एक, केकड़ी के तीन, कोटा के तीन, कोटपूतली-बहरोड़ के एक, पाली के तीन, फलौदी के दो, राजसमंद के एक, सलूम्बर के एक, सवाईमाधोपुर के एक, सीकर के एक, सिरोही के दो, टोंक दो और उदयपुर के एक चिकित्सा संस्थान में शौचालय एवं साफ-सफाई की स्थिति असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी किया गया है।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image