Wednesday, May 1 2024 | Time 04:06 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


विश्व शांति को लेकर श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक ध्यान

माउंट आबू, 21 मार्च (वार्ता) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू में गुरुवार को विश्व शांति और मानवीय एकता को लेकर देश-विदेश से बड़ी संख्या में आये राजयोग श्रद्धालुओं ने सामूहिक ध्यान किया।
विश्व में शांति की कामना को लेकर की गयी साधना के तहत तड़के तीन बजे से ही साधना आरंभ हो गयी जिसकी वजह से संगठन के संस्थापक ब्रह्मा बाबा के समाधि स्थल शांति स्तंभ
पर दिन भर साधना का दौर जारी रहा।
इस मौके पर संगठन की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी मोहिनी बहन ने कहा कि आज विश्व को शांति की जरूरत है। दिन-प्रतिदिन संसार में अशांति बढ़ती जा रही है। समूची मानवता को शान्ति का रास्ता दिखाने के लिये ईश्वरीय ज्ञान के अनुरूप ध्यान करना जरूरी है। इसी कड़ी में संगठन द्वारा विश्व भर में समय प्रति समय साधना की जाती है।
संयुक्त मुख्य प्रशासिका बी के सुदेश दीदी ने कहा कि संसार के सभी मनुष्यों, प्राणियों और प्रकृति के प्रति संवेदना रखकर सच्ची सेवा करने की भावना केवल परमात्मा के साथ निरंतर संबंध बनाए रखने से ही बलवती होती है। इसके लिये मन को व्यर्थ संकल्पों से मुक्त रखना चाहिये।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image