Monday, Apr 29 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


देवनानी ने चेटीचंड महोत्सव में कडे प्रबंध करने के दिये निर्देश

अजमेर 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने अजमेर जिला कलक्टर को पत्र लिखकर सात से 11 अप्रैल तक आयोजित होने वाले चेटीचंड महोत्सव
में सुरक्षा, सफाई, यातायात और अन्य व्यवस्थायें चाक-चौबंद रखने के कहा है।
उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न विभाग अपने से संबंधित सभी कार्य समय से पहले पूरा
कर लें ताकि कहीं भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
श्री देवनानी ने पत्र में लिखा कि चेटीचण्ड महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विभागीय प्रशासनिक एवं आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करवायें। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्ट, देहलीगेट, अजमेर द्वारा गठित चेटीचण्ड महोत्सव मेला कमेटी द्वारा ‘चेटीचण्ड महोत्सव‘ के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आगामी 7, 9, 10 और 11 अप्रैल को किया जायेगा। झूलेलाल धाम युवा संगठन द्वारा सात अप्रैल को वाहन रैली का आयोजन जतोई दरबार से किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि चेटीचंड महा महोत्सव के अधिकांश आयोजन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में होने है और यहां से श्री देवनानी विधायक तो हैं ही, सिन्धी समाज से भी है। ऐसे में वे सामाजिक और राजनैतिक उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।
वैसे अजमेर में चेटीचंड महोत्सव समिति की ओर से एक पखवाड़े के विभिन्न आयोजन प्रस्तावित हैं। इसमें चेटीचंड का विशाल जुलूस भी निकाला जायेगा ।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image