Monday, Apr 29 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


होली पर नदी-नहरों पर नहीं नहाने की सलाह

कोटा 22 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोटा के जिला मजिस्ट्रेट डॉ. रवीन्द्र गोस्वामी ने दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुये होली के त्योहार पर चम्बल नदी सहित नहरों पर
स्नान नहीं करने की सलाह दी है।
डॉ गोस्वामी ने शुक्रवार को कहा कि होली पर्व के मद्देनजर कई लोग चम्बल नदी एवं इसकी नहरों एवं वितरिकाओं में स्नान करते हैं। नदी, नहरों एवं वितरिकाओं में पानी के तेज बहाव एवं फिसलन तथा तैरना नहीं जानने के बावजूद जानबूझकर स्नान के प्रयास के दौरान कई बार बच्चे व युवा डूबने से काल का ग्रास बन जाते हैं।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि 24 एवं 25 मार्च को होली पर्व, धुलण्डी त्यौहार के दिन चम्बल नदी, नहरों एवं वितरिकाओं में स्नान आदि ना करें, अपने घर या सुरक्षित स्थानों पर
ही स्नान करें जिससे त्योहार पर किसी भी प्रकार का कोई हादसा, जनहानि या अप्रिय घटना घटित न हों और सकुशल त्योहार मनाया जा सके।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image