Thursday, May 2 2024 | Time 08:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में पच्चीस वर्षों में 71 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं में वृद्धि

जयपुर 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान में आगामी 19 एवं 26 अप्रैल को दो चरणों में होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2024 में करीब पांच करोड़ 34 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे और पिछले 25 वर्षों में इनमें 71 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई हैं।
निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में अब तक लगभग पांच करोड़ 34 लाख मतदाता हैं जिनमें दो करोड़ 76 लाख 62 हजार 10 पुरुष एवं दो करोड़ 55 लाख 43 हजार 935 महिला मतदाता हैं जबकि 619 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। प्रदेश में पांच करोड़ 32 लाख छह हजार 564 मतदाताओं के अलावा करीब एक लाख 41 हजार सर्विस मतदाता हैं।
प्रदेश में वर्ष 1999 में हुए 13वीं लोकसभा चुनाव के समय 3.11 करोड़ मतदाता थे जो पिछले 25 वर्ष में बढ़कर 5़.34 करोड़ हो गए और इनमें इस दौरान 71़.70 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं। वर्ष 2004 में 14वीं लोकसभा के चुनाव में 3.47 करोड़ मतदाता थे जो इसके पिछले चुनाव के मतदाताओं से 11.57 प्रतिशत अधिक थे। इसी तरह 15वीं लोकसभा के लिए वर्ष 2009 में हुए चुनाव के समय राज्य में 3.71 करोड़ मतदाता थे और इनमें वर्ष 2004 के चुनाव के मतदाताओं की तुलना में 6.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 30 लाख पहुंच गई और इनमें 13.95 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई जो इन पच्चीस वर्षों में सर्वाधिक वृद्धि थी। इसके बाद 17वीं लोकसभा के लिए वर्ष 2019 में हुए चुनाव में 8.98 प्रतिशत वृद्ध के साथ मतदाताओं की संख्या बढ़कर करीब पांच करोड़ 34 लाख पहुंच गई। वर्ष 1999 के लोकसभा चुनाव के बाद इस बार 18वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव तक पिछले पच्चीस वर्षों में करीब 2.23 करोड़ मतदाता बढ़ गए।
राजस्थान में इस बार दो चरणों 19 एवं 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव कराये जायेंगे जिनमें गंगानगर, बीकानेर, चुरु, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर , भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर सीट शामिल हैं जबकि दूसरे चरण में 13 सीटों पर चुनाव होगा जिनमें
टोंक-सवाईमाधोपुर, अजमेर, पाली,जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा एवं झालावाड़-बारां शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में 12 सीटों पर प्रदेश के दो करोड़ 52 लाख 67 हजार 318 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 32 लाख 66 हजार 829 पुरुष एव एक करोड़ 20 लाख 189 महिला मतदाता जबकि 300 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इसी तरह दूसरे चरण में दो करोड़ 79 लाख 39 हजार 246 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख 95 हजार 181 पुरुष एवं एक करोड़ 35 लाख 43 हजार 746 महिला तथा 319 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। इनके अलावा दोनों चरणों में करीब एक लाख 41 हजार सर्विस मतदाता भी हैं।
जोरा
वार्ता
image