Thursday, May 2 2024 | Time 10:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कैमिकल फैक्ट्री में आग लगने से पांच मजदूरों की मौत

जयपुर 23 मार्च (वार्ता) राजस्थान में जयपुर जिले के बस्सी क्षेत्र में आज एक कैमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से पांच श्रमिकों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रुप से झुलस गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बैनाडा स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में शाम करीब साढे छह बजे बाॅयलर फटने की वजह से आग लग गई और उसने भीषण रूप ले लिया जिसमें पांच श्रमिकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घायलों को जयपुर के एमएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां एक श्रमिक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है।
आग लगने की सूचना के बाद कई दमकल वाहनों ने बडी मशक्कत के बाद पर आग पर काबू पाया। इस घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और मृतकों के परिवार में एक आश्रित को नौकरी और उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर गहरा दुख जताते हुए कहा कि जयपुर के समीप बस्सी में केमिकल फैक्ट्री में आग लगने की दुर्घटना से हुई नागरिकों की मृत्यु अत्यंत दुःखद है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेजी से संचालित करने तथा प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने प्रभु श्री राम से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे।
रामसिंह जोरा
वार्ता
image