Friday, May 3 2024 | Time 19:33 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


चना व सरसों की समर्थन मूल्य पर की जाएगी खरीद

अजमेर 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान में चना और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जायेगी। अजमेर जिले में किसानों का पंजीयन रविवार से शुरू कर दिया गया।
सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार निरुपम पांडे एवं राजेंद्र दायमा ने बताया कि सरसों 5650 रुपए प्रति क्विंटल तथा चना 5440 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदे जायेंगें। यह खरीद प्रारंभ करने की प्रस्तावित दिनांक एक अप्रैल 2024 है। समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए अजमेर एवं केकड़ी जिले में भी किसानों के पंजीयन करना शुरू हो गया है।
उन्होंने बताया कि एक जनाधार से एक ही पंजीयन होगा। एक पंजीयन से अधिकतम 25 क्विंटल जिंस की खरीद की जाएगी। पंजीयन के बाद किसानों को मोबाईल फोन पर तुलाई की दिनांक का संदेश आएगा। तुलाई की तारीख के संदेश के अनुसार ही संबंधित खरीद केंद्र पर फसल की खरीद होगी।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image