Friday, May 3 2024 | Time 09:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर में सोमवार से प्रारंभ होगी गणगौर पूजा

अजमेर 24 मार्च (वार्ता) राजस्थान के अजमेर में सोमवार से ‘गणगौर पूजा’ प्रारम्भ होगी। फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा से गणगौर पूजा की परम्परा है जो 25 मार्च से शुरु होगी। इस बार गणगौर पूजा 18 दिन चलेगी, जो 11 अप्रैल को सम्पूर्ण होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गणगौर की पूजा में कन्याएं मनचाहा वर प्राप्ति और महिलाएं अखण्ड सौभाग्य के लिए ‘ईसर-गणगौर’ की पूजा करेंगी। अनेकों के परिवारों में सामूहिकता के साथ पूजा का आयोजन किया जायेगा। महिलाओं व कन्याओं द्वारा ईसर (शिव) तथा गौरा(पार्वती) की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना करेगी।
अजमेर में गणगौर की सवारी की सवारी मशहूर है। यहां घसेटी मंदिर और सोलथम्भा से निकलने वाली सवारी देखने लायक होती है। शहर की जनता इसे देखने के लिये उमड़ती है।
सं.रामसिंह.संजय
वार्ता
image