Saturday, May 4 2024 | Time 15:14 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए 131 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल

जयपुर, 27 मार्च (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत आगामी 19 अप्रैल को होने वाले प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 131 प्रत्याशियों ने 179 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि नामांकन प्रस्तुत करने के आखिरी दिन बुधवार को 91 प्रत्याशियों ने 129 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए। श्री गुप्ता ने बताया कि चूरू से 15, जयपुर ग्रामीण से 12, झुंझुनूं से नौ, बीकानेर एवं नागौर से 8-8, जयपुर एवं अलवर से 6-6, भरतपुर, करौली-धौलपुर एवं दौसा से 4-4 और गंगानगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से से दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी और 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी वहीं 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आगामी चार जून को मतगणना होगी।
प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में गंगानगर में नौ प्रत्याशियों ने 11 नामांकन, बीकानेर में नौ उम्मीदवारों ने 13,
चूरू में 16 प्रत्याशियों ने 21, झुंझुनूं में 10 उम्मीदवारों ने 12, सीकर में 16 उम्मीदवारों ने 20, जयपुर ग्रामीण में 17 प्रत्याशियों ने 24, जयपुर में 16 प्रत्याशियों ने 24, अलवर में दस प्रत्याशियों ने 17, भरतपुर में छह प्रत्याशियों ने सात,
करौली-धौलपुर में चार प्रत्याशियों ने पांच, दौसा में आठ उम्मीदवारों ने 13 एवं नागौर में दस प्रत्याशियों ने 12 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए।
इस दौरान जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 17 प्रत्याशियों ने 24 नामांकन प्रस्तुत किए वहीं सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने पांच नामांकन प्रस्तुत किए।
जोरा
वार्ता
More News
कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा

कोटा मंडल में यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा

04 May 2024 | 9:32 AM

कोटा, 04 मई (वार्ता) रेलवे के कोटा मंडल में जनरल कोच से यात्रा के लिए यूटीएस ऐप से टिकट बुक कराने का चलन बढ़ा है जिसके कारण अप्रैल में 29 हजार से भी अधिक अनारक्षित टिकट बुक किये गए।

see more..
image