Friday, May 3 2024 | Time 14:29 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


हिंदुस्तान जिंक 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड में एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित

उदयपुर 29 मार्च (वार्ता) विश्व की अग्रणी एकीकृत जस्ता-सीसा-चांदी उत्पादक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को 14वें सीआईआई नेशनल एचआर अवार्ड 2023-24 में प्रतिष्ठित लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
हिंदुस्तान जिंक ने श्रेष्ठ एचआर कार्यप्रणाली के लिये देश के शीर्ष तीन संस्थानों में स्थान
प्राप्त किया है। सीआईआई एचआर उत्कृष्टता पुरस्कार भारतीय मानव संसाधन उद्योग में एक प्रतिष्ठित सम्मान है, जो संस्थानों को उनकी नवीन मानव संसाधन व्यावसायिक लक्ष्यों
के अनुरूप पहलों के लिये मान्यता देता हैं। हिंदुस्तान जिंक ने कठोर सीआईआई मूल्यांकन
को पार करते हुये विशिष्ट 600 बैंड बैरियर स्कोर हासिल किया।
यह उपलब्धि अपने कर्मचारियों के लिये सर्वोत्तम कार्य वातावरण तैयार करने के प्रति हिंदुस्तान जिंक के समर्पण को दर्शाती है। कंपनी बेहतर मानव संसाधन नीतियों और संस्कृति को अपनाते हुये कार्यबल और हितधारकों के समग्र कल्याण और विकास को बढ़ावा देती है।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने कहा, “ सीआईआई द्वारा लीडरशिप इन एचआर एक्सीलेंस पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिये गौरव की बात है। यह मान्यता उद्योग-अग्रणी मानव संसाधन नीतियों के माध्यम से विश्व स्तरीय कार्यबल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी संपत्ति हैं, और इसीलिये हमने ऐसे कार्यक्रम लागू किये हैं, जो विविधता और समावेशन से परे हैं। ”
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image