Saturday, May 4 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


गुंजल ने विशाल रैली निकाल कर दाखिल किया नामांकन

कोटा, 30 मार्च (वार्ता) राजस्थान में कोटा-बूंदी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने शनिवार को अपार जनसमूह के साथ नामांकन रैली निकाल कर जिला कलेक्टर परिसर पहुंच कर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
श्री गुंजल को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन पर्चा दाखिल करवाने के लिये प्रदेश
कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह ड़ोटासरा कोटा आये और नामांकन रैली के दौरान पूरे समय मौजूद रहे।
पिछले सप्ताह ही करीब चार दशक तक भारतीय जनता पार्टी भाजपा की सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे श्री गुंजल के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये बड़ी संख्या में उनके समर्थक कार्यकर्ताओं के अलावा कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं सहित कोटा-बूंदी संसदीय सीट के आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शामिल होकर पहली बार एक नया संदेश प्रेषित किया। लम्बे समय बाद यह संभवत: पहला अवसर था जब पार्टी के किसी कार्यक्रम में कोटा एवं बूंदी जिलों के इतने सारे कांग्रेस नेता एक मंच पर मौजूद थे।
नामांकन रैली में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा दाखिल करने आए श्री गुंजल के प्रति अपनी एकजुटता प्रदर्शित करने के लिये केन्द्र से आये श्री रंधावा के और प्रदेशाध्यक्ष श्री ड़ोटासरा के साथ प्रमुख रूप से कोटा जिले में उत्तर से कांग्रेस के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल, पीपल्दा से विधायक चेतन पटेल, बूंदी से कांग्रेस विधायक हरिमोहन शर्मा, हिंड़ोली से विधायक अशोक चांदना, केशव रायपाटन से विधायक चुन्नी लाल प्रेमी सहित पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पराजित हुये देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह (सांगोद), महिला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती राखी गौतम (कोटा-दक्षिण), नईमुद्दीन गुड्डू (लाड़पुरा),महेंद्र सिंह राजोरिया (रामगंजमंड़ी) के अलावा वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री भरत सिंह कुंदनपुर, पूर्व विधायक पूनम गोयल (लाड़पुरा) सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image