राज्य » राजस्थानPosted at: Mar 31 2024 10:41PM राजस्थान शंखनाद कार्यशालाभाजपा सोशल मीडिया की शंखनाद कार्यशाला आयोजितअजमेर 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोशल मीडिया और सूचन प्रौद्योगिकी (आईटी) विभाग की ‘शंखनाद कार्यशाला’ रविवार को सिविल लाइंस स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी (सोशल मीडिया) डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ता ‘साइबर योद्धा’ हैं और चुनावों में हमारा दायित्व बनता है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचायें। पूर्व मंत्री एवं अजमेर दक्षिण विधायक अनीता भदेल ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनशैली से प्रेरणा लें और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को अपनी ताकत पहचाननी चाहिए। अजमेर जिला प्रभारी बीरमदेव सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के 400 पार के लक्ष्य को साधने में उन्हें अपनी ताकत को सही दिशा में लगाना होगा ताकि निर्धारित लक्ष्य हासिल हो सके। कार्यशाला में अजमेर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी, देहात जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, आई टी विभाग संभाग प्रभारी अनिल आसनानी सहित सोशल मीडिया एवं आई टी विभाग के वॉलेंटियर्स और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।सं रामसिंह, उप्रेतीवार्ता