Saturday, May 4 2024 | Time 20:37 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सहायक आचार्य एवं पुस्तकालयध्यक्ष परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न

अजमेर 31 मार्च (वार्ता) राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से रविवार को अजमेर मुख्यालय पर दो पारियों में संपन्न हुई परीक्षा में उपस्थिति औसतन महज 30 फीसदी ही रही, लेकिन परीक्षा बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सहायक आचार्य, पुस्तकालसध्यक्ष एवं शारिरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कालेज शिक्षा विभाग) परीक्षा -2023 का आज सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ। तेरह विषयों के लिये दो पारी में आयोजित की गई परीक्षा में पहली पारी में 30.30 प्रतिशत तथा दूसरी पारी में 30.24 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गई।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए 4083 अभ्यर्थी पंजीकृत किये गये। पहली पारी में 1237 तथा दूसरी पारी में 1235 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी। इस तरह औसतन उपस्थिति 30 प्रतिशत ही रही।
सं रामसिंह, उप्रेती
वार्ता
image