Friday, May 3 2024 | Time 04:39 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में तीन व्यक्ति गिरफ्तार

बारां 01 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध खनन के आरोपी तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर साढे़ सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के वाहनों को जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार ने बताया कि पुलिस एवं डीएसटी टीम ने रविवार देर शाम एक साथ बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के पांच गांवों में ताबड़तोड़ छापे मारे थे। इस दौरान जेसीबी, पोकलेन, डम्पर, ट्रैक्टर-ट्रॉली, नाव तथा मोटर साइकिलें जब्त की थी। इस दौरान वयक्तियों को खनन के मामले में तथा 11 जनों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि जब्त किये गये वाहनों की कीमत करीब 7.60 करोड़ रुपये आंकी गयी है। कार्रवाई के दौरान तीन डम्पर चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जब्त वाहनों तथा उपकरणों पर करीब 16 लाख की जुर्माना वसूला जायेगा। कुन्जेड़ पुलिस चौकी की संदिग्ध भूमिका की विभागीय जांच कर कार्रवाई की जायेगी।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image