Monday, May 6 2024 | Time 20:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कोटा वर्कशॉप ने लक्ष्य से अधिक 6761 मालगाड़ी डिब्बों की मरम्मत

कोटा 02 अप्रैल (वार्ता) पश्चिम-मध्य रेलवे के कोटा मंडल की वर्कशॉप में चालू वित्तीय वर्ष में अब तक तय लक्ष्य से अधिक रेलवे के मालगाड़ी डिब्बों की मरम्मत की गई।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य कारखाना प्रबंधक सुधीर सरवरिया के नेतृत्व में वर्कशॉप के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस वित्तीय वर्ष 2023-2024 के अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर, अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, जनवरी, फरवरी एवं मार्च माह में क्रमशः 551, 581, 551, 551, 570, 572, 551, 550, 565, 607, 561 एवं 551 वैगनों का मरम्मत कर आउटटर्न दिया। इस वित्तीय वर्ष अब तक कुल 6,761 वैगनों का पीओएच किया गया। रेलवे बोर्ड के निर्धारित लक्ष्य प्रति माह 550 वैगनों से अधिक वैगनों का कोटा वर्कशॉप ने मरम्मत कर आउटटर्न किया।
सूत्रों ने बताया कि कोटा के माल डिब्बा मरम्मत कारखाना में रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से अधिक वैगनों का पीओएच (पीरियोडिक ओवर हॉलिंग) आउटटर्न दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक लक्ष्य से अधिक वैगनों का अनुरक्षण करके अच्छा प्रदर्शन किया गया है।
सूत्रों के अनुसार वैगनों का पीओएच (पिरियोडीक ओवर हॉलिंग) 4 से 6 वर्ष में एक बार किया जाता है जिसमें वैगनों के नीचे ट्रॉली, बोगी के सभी पार्ट्स की मरम्मत की जाती है, जो सरंक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है। वैगन के बॉडी और ब्रेक गियर की भी मरम्मत की जाती है, जिससे परिचालन में सरंक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सं रामसिंह अशोक
वार्ता
image