Monday, May 6 2024 | Time 01:23 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने नामांकन पेश किया

अजमेर 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन
पत्र पेश किया।
श्री चौधरी ने आज शुभमुहूर्त में 12.15 बजे अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान विधायक अनीता भदेल, मंत्री सुरेश सिंह रावत, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना तथा मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत मौजूद रहे।
निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के बाहर शहर अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजित नामांकन सभा में उप-मुख्यमंत्री डाॅ. प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के लिये अजमेर से भागीरथ चौधरी का जीतना जरूरी है, तभी 25 के साथ 400 पार का लक्ष्य पूरा हो पायेगा।
उन्होंने कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार ने तीन महीने में वे काम कर दिखाये, जो कांग्रेस ने पांच साल में नहीं किये। उन्होंने अजमेर जिले के मतदाताओं से भाजपा के कमल पर मतदान की अपील की।
सभा को राजस्थान संगठन सहप्रभारी विजया राहटकर, उत्तर प्रदेश में बागपत सांसद सत्यपाल सिंह और वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह लखावत ने भी नामांकन सभा को सम्बोधित किया।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image