Sunday, May 5 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


अजमेर मंडल ने टिकट चेकिंग में 16 करोड से अधिक वसूले

अजमेर 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में उत्तर पश्चिमी रेलवे के अजमेर मंडल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में टिकट चेकिंग आय 16 करोड़ से अधिक की राशि अर्जित की है।
मंडल मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक सघन टिकट चेकिंग द्वारा 16.94 करोड रुपये की टिकट चेकिंग आय अर्जित की गयी, जबकि वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिये मंडल के लिये टिकट चेकिंग आय का लक्ष्य 15.30 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया था।
अजमेर मंडल में यह आय कुल 3,38,039 मामलों से अर्जित की गई जिसमें बिना टिकट यात्रा, बिना उचित श्रेणी टिकट यात्रा, बिना बुक करे सामान ले जाने के मामले शामिल है। टिकट चेकिंग के दौरान बेटिकट यात्रियों से किराया एवं जुर्माना दोनों वसूल किया गया, साथ ही उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिये प्रेरित किया गया। यह कार्य मंडल के विभिन्न खंडों पर संचालित ट्रेनों व स्टेशनों पर सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाकर किया गया।
उक्त कार्यवाही से यात्री टिकट लेकर यात्रा करने को प्रेरित हुये साथ ही आदतन बेटिकट यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हुये। गंदगी फैलाने के 5741 मामलों से 6,44,010 रुपये तथा धूम्रपान करने वाले यात्रियों से 126 मामलों से 25200 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल
किये गये।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image