Tuesday, Apr 30 2024 | Time 20:13 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


जोशी ने मंगलवार को चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र से भरा अपना नामांकन पर्चा

चित्तौडगढ़, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष एवं लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी सी पी जोशी ने चित्तौड़गढ लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को यहां अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस अवसर पर इससे पहले ईनाणी सेंटर में विशाल नामांकन रैली का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी , कैबिनेट मंत्री झाबर सिंह खर्रा, हेमंत मीणा, राज्य मंत्री गौतम दक, हीरा लाल नागर, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, उदयलाल डांगी, डॉ. सुरेश धाकड़, चंद्रभान सिंह आक्या, फूल सिंह मीणा, पार्टी के जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट, क्लस्टर प्रभारी प्रभु लाल सैनी, संभाग सह प्रभारी मिथिलेश गौतम सहित अन्य कई जनप्रतिनिधि, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जन समूह मौजूद था।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस पांडाल में उमड़ा जन सैलाब श्री जोशी के प्रति जनता के प्रेम और स्नेह को दर्शा रहा है। इसी के बल पर चित्तौड़गढ में प्रचंड बहुमत से जीत की हैट्रिक लगेगी इसका पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि श्री जोशी अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहते है। हाल में प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए और इसमें चित्तौडगढ़ को भी शामिल किया गया, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बैणेश्वर धाम, मां त्रिपुरा सुंदरी, सीतामाता अभ्यारण को जोडकर पर्यटन सर्किट बनाने का काम हुआ, देवास परियोजना का शिलान्यास हुआ जिसका लाभ कपासन और चित्तौड को मिलेगा ज्यादा पानी आने पर उसका पानी बीसलपुर जाऐगा जिससे आधे राजस्थान को लाभ पहुंचेगा। इनके अलावा क्षेत्र को और भी कई विकास कार्यों की सौगात मिली है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में अनगिनत घोटाले होते थे, देश में आतंकवादी आते थे और बम फोडकर चले जाते थे, देश में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही थी, जनता को लगने लगा था कि आखिर ऐसी आजादी के क्या मायने है। 2014 के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने गरीब और किसानों के कल्याण से लेकर सीमाओं की सुरक्षा और विकास के लेकर देश का स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया। देश की जनता ने देखा कि किस प्रकार आतंकवादी घटनाओं का जवाब दुश्मन के घर में घुसकर दिया गया और माताओं-बहनों को भी सम्मान मिला।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि दिल्ली से 100 रूपये भेजे जाते है लेकिन जनता तक सिर्फ 15 रूपये ही पहुंच पाते है। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 100 रूपये भेजते है तो पूरे 100 रूपये ही जनता तक पहुंचते है। उन्होंने कहा कि देश की मजबूती और विकास की रफ्तार को बनाए रखने के प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलाना है।
श्री जोशी ने कहा कि पिछले दस सालों में चित्तौडगढ लोकसभा में अभूतपूर्व विकास के काम हुए है, अगर भाजपा की मोदी सरकार नही होती तो यह संभव नही हो पाता। उन्होंने चित्तौडगढ में हुए विकास कार्यो को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कि विकास के जो काम मोदी सरकार के दस सालों में हुए वो कांग्रेस की सरकारें पचास सालों में भी क्यों नहीं कर पाई। कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाते समय अपने पचास सालों का हिसाब रखना और बताना आखिर क्या कारण है फोर लेन और सिक्स लेन सड़के, मावली से मारवाड, मावली से बड़ी सादडी, बडी सादडी से नीमच की ट्रने, रतलाम से चित्तौड-कोटा, उदयपुर से चित्तौड-अजमेर रेलवे लाईनों का विद्युतिकरण, चित्तौड, प्रतापगढ़ और उदयपुर में पासपोर्ट ऑफिस, चित्तौडगढ़ और प्रताप गढ़ में केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, प्रतापगढ़ और वल्लभनगर में कृषि विज्ञान केन्द्र, उदयपुर एयरपोर्ट से उडानो में वृद्धि और एक हजार करोड के विकास कार्यों के लिए जनता को भाजपा की सरकार का इंतजार क्यों करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि चित्तौड के जौहर स्थल पर इतने वर्षों में विकास क्यों नही हो पाया। मोदी सरकार में रेलवे, हाईवे, एयरपोर्ट लेकर ग्रामीण व शहरी विकास तक हर क्षेत्र में विकास हुआ, देश को परिवार मानकर गरीब कल्याण से लेकर किसान सम्मान, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के उत्थान के लिए काम किया गया।
श्रीमती दिया कुमारी ने कहा कि नामांकन रैली में उमडा जन सैलाब बता रहा है कि यहां पर भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत निश्चित है, भाजपा की सरकार ने मातृ शक्ति की मजबूती के लिए अनेक काम किए है इसलिए मेवाड़ की माताएं बहने एक एक घर से वोट निकालने का काम करेगी। श्री बैरवा ने कहा कि रैली में उमडे जन सैलाब को देखकर लगता है कि अबकी बार भाजपा की हवा नहीं बल्कि तूफान है। यहां की जनता सीपी जोशी को रिकॉर्ड मतों से जिताने को तैयार है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने नई सोच और विजन के साथ काम कर दुनिया में भारत का मान बढाया है।
जोरा
वार्ता
image