Tuesday, Apr 30 2024 | Time 22:55 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तीन युवकों से डेढ़ करोड़ रुपये बरामद

झुंझुनू, 02 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनूं जिले के चिडावा कस्बे में पुलिस की विशेष टीम एवं एफएसटी दल ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे करीब डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी बरामद की।
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि वर्मा ने बताया कि चिड़ावा कस्बे में पिलानी चैराहा पर नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक उत्तर प्रदेश नंबर की एक बस आते हुये दिखाई दी। बस को रुकवाकर तलाशी ली तो बस में बैठे तीन युवकों के पास से एक करोड 54 लाख 90 हजार 600 रुपये मिले। इसके अलावा 4 लाख रुपये के तीन चेक मिले।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद जावेद निवासी वार्ड नं. 5, बकरा मण्ड़ी सीकर, मोहम्मद मंजूर वार्ड नं. 9, कालती हवेली के पास, झुंझुनू तथा मोहम्मद आसिफ निवासी वार्ड नं. 62, अलीमा मस्जिद के पास, सीकर के रूप में हुयी है।
युवकों से जब्त राशि के बारे में पूछा तो तीनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। इसके बाद तीनों को दस्तयाब कर उनके कब्जे से मिले पैसों के लिये आयकर विभाग को सूचना दे दी गयी है।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image