Thursday, May 2 2024 | Time 07:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


केला देवी मेले के लिये आगरा कैंट-गंगापुर के बीच चलेगी विशेष रेल

कोटा, 04 अप्रैल (वार्ता) रेल प्रशासन ने केला देवी मेले के लिये आगरा कैंट-गंगापुर के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय किया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह मेला विशेष रेलगाड़ी आगरा कैंट-गंगापुर के बीच दोनों दिशाओं में 10 से 19 अप्रैल तक चलेगी। इस ट्रेन के संचालन से कैलादेवी मेला के दौरान होने वाली भीड़ से यात्रियों को राहत मिलेगा।
सूत्रों के अनुसार गाड़ी संख्या 01961 आगरा कैंट से शाम पांच बजे प्रस्थान कर लगभग
सभी स्टेशनों पर रुकते, कोटा मंडल के बयाना, डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौन सिटी, श्रीमहावीरजी, खंडिप, पिलौदा, छोटीउदई रूकते हुए गंगापुर सिटी रात 9.40 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर सिटी-आगरा कैंट रात 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 2.30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। इस गाड़ी में दो जनरल कोच, छह स्लिपर एवं दो एसएलआर कोच सहित कुल 12 कोच होंगे।
सं.रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image