Thursday, May 2 2024 | Time 17:57 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


फेक न्यूज और हेट स्पीच के मामलों में होगी, टेक डाउन नोटिस की कार्रवाई

जयपुर, 05 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में किसी भी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ..फेक न्यूज और हेट स्पीच..के प्रकरण सामने आने पर उनको हटाने के लिये पुलिस के स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एससीआरबी) द्वारा ..टेक डाऊन नोटिस.. की कार्रवाई की जायेगी।
राजस्थान पुलिस के महानिरीक्षक (एससीआबी) शरत कविराज ने बताया कि सभी जिलों में पुलिस तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों के नेटवर्क के साथ समन्वय करते हुए सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और हेट स्पीच के मामलों की निगरानी की जा रही है।
स्टेट क्राइम रिकार्ड ब्यूरो की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के जिला पुलिस अधीक्षकों तथा जयपुर और जोधपुर के पुलिस उपायुक्तों को निर्देश जारी किये गये हैं कि वे जिला सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों और जिला मॉटिटरिंग सेल के मध्य समन्वय रखते हुये ..फेक न्यूज और हेट स्पीच.. के प्रकरणों पर कड़ी निगरानी रखें और ऐसे मामले प्रकाश में आने
पर सम्बंधित पोस्ट को हटाने के लिये त्वरित कार्रवाई करें।
रामसिंह.श्रवण
वार्ता
image